आज स्वंतत्र दिवस है। में बहुत खुशनसीब हूँ की भारत की इस मिट्टी में पैदा हुआ जहाँ कुछ ऐसे दिग्गज लोग पैदा हुए जिन्होंने दुनिया का नक्शा ही बदल डाला। पर सवाल ये है की भारत आज भी आज़ाद है या नहीं? केवल पुरुषों के लिए ही भारत आज़ाद हुआ महिलाओं के लिए नहीं क्या? शिक्षा सबको मिल रही है नहीं ? में तो बस ये सोचता हूँ हमारा भारत असल में तब आज़ाद होगा जिस दिन हर नागरिक पढ़ा लिखा हो और सबका सम्मान करना सीख जाए।